बुडमू पुलिस की बड़ी कारवाई अवैध बालू लदा 4 ट्रेक्टर किया जप्त,माफियाओ मे मचा ह्ड़कंप
बुढ़मू : नए थाना प्रभारी रामजी कुमार के चार्ज लेते ही बुढ़मू मे अवैध बालू तस्करो पर कार्रवाई की करते हुए रविवार को उमेदंदा से अवैध बालू लदा 4 ट्रेक्टर को जप्त कर थाना लाया गया.साथ ही खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.जिससे बालू माफियाओ मे ह्ड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई ने साफ साफ बता दिया है की रामजी कुमार के कार्यकाल मे अवैध तस्करी करने वाले माफियाओ की अब ख़ैर नहीं है. उन्होंने आते ही कहा था की चाहे कोई भी हो बक्सा नहीं जायेगा.
कानून को ताक में रखकर माफिया करते हैं बिना नंबर वाला गाड़ी से अवैध परिवहन
बिना नम्बर प्लेट का है अधिकतर ट्रेक्टर : अवैध बालू, कोयला, लकड़ी आदि मे चलने वाले वाहनों मे नम्बर प्लेट नहीं होता है या यूँ कहे की नम्बर प्लेट हटा दिया जाता है जिससे वाहनों की पहचान ना हो, और बे धडक उनका परिचालन होता रहे.