संजय सागर
बड़कागाँव: बड़कागांव के हजरत दाता कंपनी शाह मजार के पास बिग बॉस 13 मेंस पार्लर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम ने किया. मौके पर किया गया मेंस पार्लर, सोनू इराकी, पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ के जिला अध्यक्ष मुमताज, जेएलकेएम जिला संयोजक जानिसार आलम शामिल हुए. बताया गया कि इस पार्लर में हेयरकट ₹60, बियर्ड ₹40, हेयर वॉश ₹20, हेयर कलर ब्लैक एंड बरगंडी ₹100, गार्नियर बी एंड बी रु 150, रागा बी एंड बी ₹300, मैट्रिक्स बी एंड बी ₹350, हाइलाइट्स ₹300, सहित अन्य सुविधाओं ग्राहकों के लिए बेहतर सेवा देना पहली प्राथमिकता होगी.