बिजली करंट की चपेट में आकर 32 वर्षीय युवक घायल स्थिति गंभीर

 

मेदिनीनगर: तरहसी थाना क्षेत्र के मिसिर पतरा गांव निवासी गुलाब कुमार उम्र 32 वर्ष शनिवार की सुबह बिजली करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बारे में घायल के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह गुलाब कुमार अपने खेत पर काम करने जा रहा था। तभी रास्ते में बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था।जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए तरहसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां इलाज के बाद भी चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।वही इस घटना से परिजन काफी चिंतित हैं।

Related posts