टंडवा : तपती तपिश के बीच अनियमित विद्युत आपूर्ति से टंडवा वासी त्रस्त है । टंडवा वासियों को चौबीस घंटे में औसतन पन्द्रह घंटे विद्युत आपूर्ति होने से उपभोक्ताओं समेत ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि टंडवा में दिन भर विद्युत आपूर्ति नहीं के बराबर होती है। यह भी आरोप है कि यहां दिन मे बिजली दो ढाई घंटे के अंतराल पर कुछ देर के लिए आती है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को 33 केवी केरेडारी से टंडवा की बीस घंटे पांच मिनट विद्युत आपूर्ति की गई। जिसमे ग्यारह केवी टंडवा फीडर को सोलह घंटे पांच मिनट, उड़सू फीडर को तेरह घंटे चालीस मिनट, राहम फीडर को पन्द्रह घंटे पचास मिनट तथा लरंगा को 15 घंटे 50 मिनट बिजली आपूर्ति की गई। जबकि 20 अप्रैल को 33 केवी केरेडारी से टंडवा सबस्टेशन को बीस घंटे पचास मिनट बिजली मिली । जिसमें 11 केवी टंडवा को 16 घंटे, उड़सू फीडर को 06.40 घंटे, राहम फीडर को 08. 30 घंटे तथा लरंगाफीडर को 16.30 घंटे बिजली आपूर्ति की गई। बहरहाल अनियमित विद्युत आपूर्ति व प्रचंड गर्मी से टंडवा वासी त्रस्त है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...