जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल के पार्किंग से गुरुवार की दोपहर दो बाइक चोरों को अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों ने खदेड़कर पकड़ा। साथ ही दोनों को थाने के पीसीआर वैन में मौजूद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद दोनों को पुलिस थाने लेकर चली गई और जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों में गम्हरिया शांति नगर निवासी प्रदीप महतो और आदित्यपुर सालडीह बस्ती का रहने वाला दुर्गा महतो शामिल है। मामले में बताया जा रहा है कि बीते 1’4 और 5 जून को अस्पताल के पार्किंग से लगातार तीन बाइक की चोरी हो गई थी। जिससे पुलिस की परेशानी भी बड़ गई थी। वहीं पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दोनों आरोपी की बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए तस्वीर भी कैद हो गई थी। जिसके आधार पर होमगार्ड जवान उनकी तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच गुरूवार को भी अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने पार्किंग में पुनः बाइक चोरी करने आए दोनों आरोपी को देखा। साथ ही इसकी जानकारी होमगार्ड जवानों को दी। जिसपर जवानों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बाइक चोर के पकड़े जाने की खबर पाकर भुक्तभोगी मानगो निवासी शारिक अंसारी भी अस्पताल पहुंचे। बताते चलें कि इनकी हीरो स्पलेंडर बाइक बीते 4 जून को अस्पताल के पार्किंग से चोरी हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही थी।