खलारी: पिपरवार विद्युत एवं यांत्रिक संवेदकों की एक बैठक राय शिव मंदिर में दिलीप कुमार साहू का अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वहीं बैठक का संचालन संजय सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से एनके एरिया में विद्युत एवं यांत्रिक संवेदकों के साथ की जाने वाले भेदभाव से लोगों में आक्रोश है बैठक की अध्यक्षता कर दिलीप कुमार साहू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीसीएल में बिलों दर में विद्युत एवं यांत्रिक कार्य के लिए टेंडर नहीं डालना हैं साथ ही प्रत्येक कार्य क्षेत्र में सभी संवेदक मिलजुल कर कार्य करे तथा सभी आपसी भाईचारा बनाए रखना है
संवेदकों किसी तरह का पॉलिटिक्स नहीं करना है इस बैठक में राजेश सिंह, संतोष मेहता, ज्ञानरंजन सत्येंद्र साहू, दिवाकर यादव, विजय सिंह, विकास पांडे, सुनील मेहता, विजय वर्मा, कलेश्वर साहू सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।