विधायक सरयू राय ने कहा मंदिर परिसर में शंखनाद से बाधक तत्वों से मिलेगी मुक्ती
– मंदिर का जीर्णोद्धार कर भगवान लक्ष्मी-नारायण का भव्य विग्रह होगा स्थापित
जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर मंगलवार गोलुमरी केबुल टाउन स्थित वर्षों से अधुरे पड़े बिड़ला मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सामुहिक शंखनाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान शहर के विभिन्न मठ-मंदिरों से आए पुरोहितों, पुजा समितियों, पुजारियों, श्रद्धालुओं, सनातन धर्म प्रेमियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मंदिर में कथित तौर पर रहने वाली बाधक शक्तियों को अनुकूल होने तथा परिसर से विमुक्त किए जाने के लिए एकसाथ शंखनाद किया। शारदिय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा एवं मंदिर के निकट स्थित हनुमान जी के मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी लोगो ने सामुहिक रूप से शंखनाद किया। वहीं शंख की पवित्र ध्वनि से मंदिर का पुरा वातावरण गुंजायमान रहा। वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि यह मंदिर 25 वर्ष पुराना है और कतिपय कारणों से मंदिर का निर्माण पुरा नहीं हो सका। जिसको लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां भी फैलाई गई। साथ ही केबुल कंपनी भी दिवालिया घोषित हो गई और मंदिर का निर्माण भी अधुरा रहा गया। इन वर्षो में मंदिर के पुरे परिसर में घांस फूस भी उग गया। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण को लेकर उनके मन में कई दिनों से जिज्ञासा थी। जिसके बाद उन्होनें पूरे देश के कई महान संतो से इस संबंध में विचार किया। सभी मंदिर निर्माण के पक्षधर थे।
मंदिर में भगवान लक्ष्मी-नारायण का विग्रह विराजमान किया जाएगा और भगवान विष्णु के सभी अवतारों को यहां स्थापित भी किया जाएगा।इस स्थान को एक वैष्णव स्थान बनाया जाएगा और जो शहर के लिए एक भव्य दर्शनीय स्थल भी होगा। आज शंख की पावन ध्वनि से मंदिर में मौजूद बाधक तत्वों को संदेश पहुंचाया गया है कि वे अनुकूल अथवा शांत हो जाए। मौके पर जूना अखाड़ा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती, जंबू वाले बाबा एवं अभिषेक पाठक पूरी टीम, पंडित बिनोद पाण्डेय, पंडित धनजी पाण्डेय के साथ अन्य पंडित, क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष शंभु सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, निर्मल झा, अनिल ठाकुर, विपिन शुक्ला, साकेत कुमार, मुन्ना सिंह, अभय सिंह, वाईपी सिंह, प्रताप कुमार यादव, पप्पू यादव, राजेश सिंह बम, सतीश सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के मंत्री चंद्रिका भगत, उपाध्यक्ष मनीष हिंदुस्तानी, डाॅ भोला लोहार, चंदन दास, राजेश सिंह, शैलेश सिंह, समरेश सिंह, भावेश कुमार, झूलन ठाकुर, नंद किशोर सिंह, उमेश सिंह, रोहित आनंद, सुशील सिंह, रामनारायण शर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, हरेराम सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, मनोज सिंह उज्जैन, सुधीर सिंह, अजय श्रीवास्तव, आकाश साह, चंद्रशेखर राव, वंदना नामता, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, अमित शर्मा, मंजू सिंह, कैलाश झा, आसिम पाठक, विनोद राय, विनोद यादव, शंकर कर्मकार, विजय नारायण सिंह, चार्ली लाजरस, दुर्गा राव, वरूण सिंह, किरण सिंह, पुतुल सिंह, मिस्टु सोना, रंजिता राय, पिंकी विश्वास, अनिकेत सावरकर, शमशाद खान, प्रसंजीत सिंह, प्रेम सक्सेना, अमन सिंह, दीपू ओझा, राजू सिंह, संजीव कामत, विकास कुमार रजक, बबलू कुमार, विकास सिंह, सुनीता सिंह, आरती मुखी, डी मणि, पूनम, रेखा, सीता सिंह समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजुद थे।