बड़कागांव : बड़कागांव भाजपा मंडल के नेतृत्व में आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी ने किया.25 जून 1975 को कांग्रेस कार्यकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा पूरे देश में आपातकाल लागू करने को लेकर भाजपाइयों ने उक्त 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया.भाजपाइयों ने 25 जून 1975 की दिन को याद कर कांग्रेस पार्टी के द्वारा आपातकाल लागू किए जाने की घटना को लेकर कड़ी निंदा की.इस दौरान आपातकाल में बड़कागांव से कई छात्र नेता जेल गए थे जिसमें अवध किशोर यादव, केदार सिंह, निर्मल सिंह और खेदन साहू को जेल में बंद कर दिया गया था.
मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,अवध किशोर यादव एवं डॉक्टर बालेश्वर महतो
ने कहा कि उस कालखंड में इंदिरा गांधी की दबंगई देखी गई, जिसमें चुनाव आयोग के अधिकार पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. मौके पर गोष्ठी में ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. बालेश्वर महतो, पश्चिमी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार मेहता, पूर्व मुखिया अनिता देवी, मंडल महामंत्री नर्सिंग प्रसाद, जिला सोसल मीडिया प्रभारी शिव शंकर उर्फ़ शिबू मेहता, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, स्वरूप नारायण, फूलचंद गिरी, सत्यजीत विद्या अलंकार, उदय मेहता, अवधेश मिश्रा, फूलचंद राम, तिलानाथ साव,शंकर राम, अवध किशोर कुमार, राज कुमार राणा, अनुज कुमार यादव, संदीप सिंह, राज कुमार राणा, कलीनाथ गुप्ता, जगन्नाथ राम के अलावा दर्जनों भाजपाई उपस्थित थे.