जमशेदपुर : भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी रहे देवेंद्र सिंह ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात भी की। साथ ही अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार से मिलकर अस्पताल के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। वहीं देवेंद्र सिंह ने कहा कि 5 साल पहले एमजीएम अस्पताल में जो सुविधा रघुवर सरकार ने दिया था, उसमें भी वर्तमान में कटौती कर दिया गया है। मानगो निवासी श्रीराम शर्मा को हार्ट अटैक हुआ था। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां तीन घंटा वे स्ट्रेचर पर ही पड़े रहे। कोई डॉक्टर इलाज करने वाला नहीं था। जिसकी जानकारी पाकर हम अधीक्षक से मिले एवं इलाज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का आलम यह है कि मरिज कॉरिडोर में फर्श पर पड़े हुए थे। इलाज करने वाले ज्यादातर डॉक्टर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु ही थे। वहीं अधीक्षक ने कहा कि हमारे यहां कार्डियो एवं किडनी विभाग ही नहीं है। इसलिए इलाज होता ही नहीं है। पूरे झारखंड में सरकारी अस्पताल रांची ही है। जहां इन मरीजों का इलाज होता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में बेडो की संख्या बढ़नी चाहिए। स्पेशलिस्ट डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी में रहने चाहिए। एमजीएम अस्पताल में इलाज के नाम पर व्यापार भी चल रहा है। यदि आपको ब्लड टेस्ट करना है, ईसी जी कराना है, एक्स-रे कराना है तो प्राइवेट सेक्टर में जाना होगा। जहां पैसा भी देना होगा। लेकिन जो गरीब है जिसके पास कुछ नहीं है वह कहां इलाज कराएगा। स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता यही के प्रतिनिधि है और उन्हें एमजीएम अस्पताल जाना चाहिए। मरीजों की स्थिति को देखना चाहिए। अस्पताल में धंधा व्यापार नहीं होना चाहिए। रघुवर सरकार ने एलएनटी के माध्यम से एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पास ही बिल्डिंग बनवा दिया। लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस की सरकार अबतक उसे प्रारंभ नहीं कर सकी। झारखंड में भाजपा की सरकार आएगी तो सरकारी अस्पतालों की स्थिति को बेहतर करेगी। इन सरकारी अस्पतालों को व्यापार एवं भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने देगी।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...