आगामी 26 फरवरी को मूलभूत सुविधाओं से वंचित बस्ती वासी देंगे जुस्को के समक्ष धरना, भाजपा का मिला साथ

जमशेदपुर : सोनारी भूतनाथ मंदिर सामुदायिक भवन में गुरुवार भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ झारखंड प्रदेश द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 26 फरवरी को बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) कार्यालय पर महाधरना को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान जानकारी देते हुए नीरज सिंह ने कहा कि बस्तियों में भ्रमण के दौरान लोगों द्वारा उन्हें समस्याओं से अवगत कराया गया हैं। जिसमें पीने का शुद्ध पेयजल, बिजली, पक्की सड़क का निर्माण, नाली की व्यवस्था समेत नियमित साफ सफाई, अच्छे स्कूल और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रमुख हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर में टाटा स्टील इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद इसकी बस्तियों में रह रहे लोगों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। जिससे लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। यह कंपनी का दायित्व है कि सभी बस्तियों में वे नागरिक सुविधा प्रदान करें। जीवन जीने के लिए जल और बिजली बहुत ही उपयोगी है। मगर कंपनी द्वारा इन्हें इन सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तियों में भ्रमण के दौरान एक बुजुर्ग ने बताया कि उनकी उम्र 70 साल से अधिक है। मगर पीने के पानी के लिए उन्हें 3 किलोमीटर पैदल जाकर पानी लाना पड़ता है। एक तरफ टाटा स्टील अपने क्वार्टर और पैसे वाले लोगों को हर तरह की सुविधा प्रदान करती है। मगर बस्ती के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती है। आम जनों की ओर जुस्को प्रबंध का ध्यान कभी नहीं जाता। साथ ही सरकार भी लोगों के जीवन बेहतर बने इस दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं करती है। इसके लिए उन्होंने खुद कई बार जुस्को के पदाधिकारिओं से वार्ता भी की। साथ ही पत्र भी लिखा। वहीं जुस्को द्वारा कहा गया था कि इन्हें जल्द ही पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। पाइप-लाइन बिछने के बाद जुस्को द्वारा मनमानी ढंग से इन लोगों को 13000 रुपए जमा करने के बाद पेयजल की कनेक्शन देने की बात कही जा रही है। इन बस्तियों में रहने वाले लोग रोजाना कमाने और खाने वाले हैं और वे इतनी बड़ी राशि कैसे जमा करेंगे। कंपनी इसके बारे में नहीं सोचती। जुस्को के इस जनविरोधी नीतियों के कारण ही हम सभी को जुस्को कार्यालय के समक्ष धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह, अशोक सिंह, शंकर रेड्डी, मनोज सिंह, द्विपल बिस्वास, दिलीप साहू, अभिषेक शर्मा, तारक दास समेत बस्ती वासी मौजूद थे।

Related posts