संजय सागर
बड़कागांव : भाजपा बड़कागांव पश्चिम मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी को बनाए जाने पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई। श्री सोनी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ता के रूप में वर्ष 1986 जुड़े उसके बाद प्रथम बार 1990 सितंबर में महुदी गांव में रामनवमी जुलूस को लेकर आंदोलन के दौरान जेल की यात्रा, 1995 में आरएसएस शिविर का व्यवस्थापक, 1996 में गरीबों के जलावन के लिए लेजारहे कोयला जो वन विभाग के द्वारा पकड़े जाने पर छुड़ाने के क्रम में दूसरी बार जेल जाना पड़ा, 2019 से 2000 तक बड़कागाँव प्रखंड मंत्री के पद, 1995 एवं 2000 में विधायक चुनाव प्रभारी बनये गये, 1996 में किसान मोर्चा जिला महामंत्री का पद पर, 2002 से 2003 तक बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष, दूसरी बार प्रखंड प्रभारी प्राथमिक प्रशिक्षण, 2019 में विश्व सूत्री प्रखंड अध्यक्ष बनाए गये थे. श्री सोनी ने कहा कि पार्टी द्वारा पार्टी द्वारा दी गई. जिम्मेवारी को ईमानदारी प्रमुख निभाने का प्रयास करेंगे तथा संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.