खलारी: बुकबुका पंचायत के पंचायत सचिवालय में मंगलवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बुकबुका पंचायत के महावीर नगर, नया धौड़ा, इमली धौड़ा, शिवपुरी मोहल्ला सहित पंचायत के कुल 150 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। कंबल का वितरण पंचायत के मुखिया पारसनाथ उरांव के द्वारा किया गया। मौके पर मुखिया ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। इस मौके पर उप मुखिया नीलम मिंज, वार्ड सदस्य रश्मि अरोड़ा, मुकेश राम, शिवदास राम, सुनीता देवी, नीलम कुमारी, गुलरेज अंसारी, तानों देवी, कुलदीप लोहार, मोनु सिंह आदि उपस्थित थी।
बुकबुका पंचायत सचिवालय में मुखिया पारसनाथ उरांव के द्वारा जरूरतमंदों को दिया गया कंबल
