संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के सीकरी पंचायत में एनटीपीसी द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल का वितरण मुखिया प्रभु महतो द्वारा किया गया. मौके पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक पंकज दयानी, वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक, इंजीनियर रजनीश कुमार, मौजूद थे. मुख्य अतिथि एनटीपीसी के महाप्रबंधक पंकज दायनी ने कहा कि एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल क्षेत्र के जरूरतमंदों को कभी असहाय महसूस नहीं होने दिया जाएगा .अपने-अपने क्षेत्र के मुखिया से मुझे जानकारी दें मैं आप सभी को मदद करूंगा. मुखिया प्रभु महतो ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि हर तरह के फंड से जनता को लाभ दिलाना. मेरी कोशिश जारी है की सीकरी क्षेत्र के हर गांव हर वार्ड में विकास की गंगा बहे. नाली सड़क, कल योजना पनसोखा एवं अबुआ आवास, पेंशन एवं सामाजिक कार्यों में मैं हमेशा आपके लिए प्रयासरत रहता हूं. मौके पर उप मुखिया पूनम देवी, पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमारी, वार्ड सदस्य जुगल महतो, संतोष महतो, पार्वती देवी, क्रांति देवी, रानी देवी, कालेश्वर महतो, सोनमती देवी, सुमित अन्य उपस्थित थे.