ठंड के मद्देनजर झारखंड तेलुगू सेना ने जरुरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण 

 

जमशेदपुर : झारखंड तेलुगु सेना ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर गरीबों एवं जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान राज्य संयोजक जी गोपाल कृष्णा, महासचिव सीताराम राजू, सह-सचिव जीवी मल्लेश्वर, कोषाध्यक्ष बी हरीश कुमार, साईं प्रसाद, के श्रीनिवास, झारखण्ड तेलुगु महिला सेना की टी कविता, के रामा जोग्गा राव, श्रीनिवास समेत अन्य प्राधिकारी बिस्टुपुर सर्किट हाउस एरिया स्थित साईं मंदिर के पास गरीबों एवं जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। बताते चलें कि झारखण्ड तेलुगु सेना के गठन के बाद से ही सेना के प्राधिकारी अपने बीच चंदा इकट्ठा कर सामाजिक कार्य का निर्वाह कर रहे है। साथ ही तेलुगु सेना नियमित अंतराल में इस वर्ष आने-वाले दिनों में शहर के दूसरे क्षेत्रों में भी कंबल वितरण करने पर विचार कर रही है। झारखण्ड तेलुगु सेना, जो की ऑल इंडिया तेलुगु वेलफेयर एसोसिएशन, नागपुर की इकाई है, का उद्देश्य तेलुगु समुदाय के लोगों को अपनी भाषा, संस्कृति एवं परम्पराओं के प्रति जागरूक करना, बढ़ावा देना है। तेलुगु सेना समुदाय के जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच किताबों का वितरण एवं बेटियों की शादी में यथासंभव मदद भी करती हैं। तेलुगु सेना आल इंडिया तेलुगु वेलफेयर एसोसिएशन के तहत प्रत्येक रविवार तेलुगु मातृभाषा को देश विदेश में ऑनलाइन तेलुगु भाषा को मुफ्त में पढ़ाया जाता है। यह एक वर्ष का कोर्स होता है। हमारा मकसद तेलुगु समुदाय के लोगों को, जो तेलुगु लिखना और पढ़ना नहीं जानते हैं। उनको तेलुगु में पढ़ाई-लिखाई करने लायक बनाना है। तेलुगु भाषा सिखने के लिए इच्छुक व्यक्ति की कोई उम्र सीमा नहीं होती। देश भर में झारखण्ड के तेलुगु भाषा सिखने प्रति रूचि बच्चों, पुरुष एवं महिलाओं में सबसे ज्यादा रुचि देखी गई है। अब तक दो बैच ऑनलाइन कोर्स पूरी कर तेलुगु में पढ़ना लिखना भी सिख चुकी है। जबकि तीसरे बैच का परीक्षा फरवरी माह में होने की संभावना है।

Related posts