जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में बुधवार की दोपहर प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) बैठक का सफल आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक पूर्वी सिंहभूम द्वारा की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव तथा अन्य प्रखंड स्तरीय विभागीय प्रतिनिधियों सहित कुल 32 सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा से 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, परियोजना लागत का 95 प्रतिशत वित्तपोषण, 78,000 रुपए तक सब्सिडी और शून्य प्रसंस्करण शुल्क की जानकारी भी दी। उन्होंने पीएमएसबीवाई (20 रुपए/वर्ष, मृत्यु पर 2 लाख रुपए, विकलांगता पर 1 लाख रुपए), पीएमजेजेबीवाई (436 रुपए/वर्ष, मृत्यु पर 2 लाख रुपए) और एपीवाई (1000 से 5000 रुपए तक मासिक पेंशन) के प्रति उपस्थित सदस्यो को जागरूक करते हुए पंचायत मुखियाओं से ग्रामीणो को अधिक से अधिक नामांकन के लिए प्रेरित करने को भी कहा। ताकि गरीब एवं सीमांत किसान लाभान्वित हो सकें।बैठक के दौरान 50 नए केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण आवेदन सृजित किए गए। साथ ही 25 नए केसीसी ऋण आवेदनों को स्वीकृति भी प्रदान की गई। इससे क्षेत्र के किसानों को आर्थिक सहायता और कृषि विकास में मदद मिलेगी। इसके अलावा बहरागोड़ा प्रखंड के पंचायत ज्ञान केंद्र पुस्तकालयों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रेषित वित्तीय साक्षरता संबंधी पुस्तकें भी प्रदान की गईं। जिससे ग्रामीण इलाकों में छात्रों को वित्तीय जागरूकता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।