कार्यकर्ता मिलन समारोह में राजद अध्यक्ष रोहित यादव पर आस्था रख सैकड़ो लोगो ने पार्टी मे शामिल हुवे. सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
धनबाद: कतरास श्यामडीह कतरास स्थित स्वागत हॉल में यूथ ब्रिगेड के बैनर तले कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव जी उपस्थित हुए. जहाँ हज़ारो कार्यकर्ता अपने भावी विधायक को गुलदस्ता एवं 51 किलो के माला पहनाकर स्वागत किया. उपस्थित युवाओं के आह्वान पर श्री रोहित यादव का बाघमारा से विधान सभा का चुनाव लडना तय माना जा रहा है.
इससे पहले श्री रोहित यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुरुवात किया. श्री रोहित यादव ने हज़ारो कार्यकर्ताओं के बीच घोषणा किया कि महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में बाघमारा के जनता के बीच जाएंगे एवं देवतुल्य जनता से आशीर्वाद लेंगे. कार्यक्रम के दौरान कतरास छेत्र के कई मोहल्ला के सैकड़ो लोगउनके विचारों को देखते हुवे रोहित यादव पर आस्था रख उनके पार्टी में शामिल हुवे. जिसे श्री यादव ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. तथा युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए झरिया जनता मजदूर संघ के महा मंत्री सिद्धार्थ गौतम भी कार्यक्रम में शरीक हुए, हजारों की संख्या में समर्थकों का जुटान हुआ भगत सिंह चौक , राहुल चौक से श्यामडीह मोड तक दो पहिया चारपहिया वाहनों का काफिला का जाम लगा रहा समर्थकों का उत्साह देखते बन रहा था घंटो समर्थकों के बीच घिरे रहे.रोहित यादव ने कहा क्षेत्र की जनता और युवाओं की उपेक्षाओं के साथ ही आगे बढ़ेंगे चुनाव लडना तय है । कार्यक्रम का संचालन सोनू शर्मा एवम अध्यक्षता बैद्यनाथ यादव ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीनाक्षी रानी गुड़िया , खरखरी पंचायत की पूर्व मुखिया पिंकी देवी , गुलशन खातून , ममता गोप, सीमा देवी, पप्पू दुबे, दिलीप मिश्रा , रामजी यादव , प्रकाश यादव ,रूखी शर्मा, बिनय पासवान , मो मिराज , संजीव पांडे, सोनू राय, विजय दासौंधी , मो आमीन,बीजू साव, गुड्डू कुमार , भोला दास, दीपक शर्मा, विशाल यादव , राजा सिंह, राजू , आनंद , रंजीत , मनी यादव , राजू रवि , विक्रांत , रानी यादव, रणधीर बर्मन (बाबू )संजय भगत, सोना दे, मो दिलदार, मो सफी, मो इनायत , मो मुजाहिद , मोनू यादव, रोशन हजारी, विजय पासवान, निरंजन साव आदि सैकड़ों महिलाए और पुरुष उपस्थित थे ।