थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए किया रक्तदान कर बचाई जान

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़: सदर अस्पताल में इलाजरत गगनपहाड़ी के राजिया खातून बच्ची को बी पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता और कोटलपोखर के 17 वर्षीय साजेदा खातून को ए पॉजिटिव खून की जरूरत पड़ी, इलाज के दौरान मौजूद अस्पताल के डॉक्टर ने कहा दोनों मरीजों को ब्लड चढ़ाना अति आवश्यक है आपलोग ब्लड की व्यवस्था करें |दोनों के परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों से संपर्क किया। समूह के सचिव बानिज शेख ने चांचकी के अजमल शेख को पाकुड़ ब्लड बैंक ले जाकर ए पॉजिटिव 6 बार रक्तदान किया। बी पॉजिटिव एस कुमार ने डोनेट किया तब जाकर समय पर इलाज संभव हो पाया। परिजनों ने ढेर सारी दुआये देकर धन्यवाद ज्ञापन किया मौक़े पर बानिज शेख, कर्मचारी नविन कुमार मौजूद रहे है ।

Related posts