मिडिया प्रभारी स्वेता खंडेलवाल ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया
धनबाद: कतरास राजगंज रोड स्थित राजस्थानी समाज भवन में सोमवार को मारवाड़ी महिला समिति कतरास पुनीत चैतन्य जागृति जैन एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मारवाड़ी महिला समिति के मिडिया प्रभारी स्वेता खंडेलवाल ने सुरुवाती रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया. शिविर कई महिला पुरुष रक्तदान किया.महिला समिति के सदस्यों ने कहा जिन सज्जन का मिर्त्यु हो जाता है वे अपना नेत्र दान अवश्य करें. ताकि जो नहीं देख पा रहा हो वे आपकी आँखो से दोबारा देख सके. अपना नाम एवं अपने परिजन का नाम संस्थान में जरूर लिखवा दें. ताकि नेत्र दान करने वाले मृतक के परिजन से मिल कर सफलता पुर्वक नेत्रदान का कार्य किया जा सके. समिति के महिलाओं ने कहा संस्था का भी नाम लोगो को जानकारी होनी चाहिए जरूरतमन्द लोगो को ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके. जरूरत मंदो को परेशानी न उठाना पड़े.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष रितु अग्रवाल प्रियंका चौधरी संगीता जलान कविता अग्रवाल श्वेता खंडेलवाल मीना अग्रवाल अंशु अग्रवाल दीपा अग्रवाल मिली जैन रंजू जैन वर्षा जैन टीना अशोक चौधरी संतोष जलान ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। जिसमे काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भी रक्तदान में बढ़चढ़ कर अपना अपना योगदान दिया.