टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूआईएसएल ने शुक्रवार को सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने कुल 175 यूनिट रक्त भी संग्रह किया। इस शिविर में टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा और जेएसयू अध्यक्ष रघुनाथ पांडे भी उपस्थित रहे। जिन्होंने कर्मचारियों के उत्साह की सराहना करते हुए जीवन बचाने में इस तरह की पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संग्रह किया गया रक्त जमशेदपुर और इसके आस-पास के अस्पतालों और मरीजों की जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी। बताते चलें कि टाटा स्टील यूआईएसएल हमेशा से मानवीय कारणों में सबसे आगे रही है और यह पहल एक बार फिर समाज को वापस देने के कंपनी के गहरे मूल्यों को रेखांकित करती है।

Related posts