लायंस क्लब बाघमारा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 

 

बाघमारा:  दिनांक 19/09/2024 को लायंस इंटरनेशनल , जिला 322A के जिलापाल लायन सीमा बाजपाई के आह्वान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मोत्सव के सुअवसर पर लायंस क्लब बाघमारा द्वारा अनवित हॉस्पिटल हीरक रोड हरिना में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हुआ। कैंप का शुभारंभ लायंस क्लब बाघमारा के वरिष्ट सदस्य लायन डा राजेंद्र प्रसाद क्लब अध्यक्ष लायन डा मुकेश कुमार राय एवम अनवित हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आशीष कुमार से संयुक्त रूप से किया । इस कैंप में रक्त संग्रह करने के लिए ओम साईं ब्लड सेंटर हाउसिंग कॉलोनी धनबाद की टीम आई। इस टीम का नेतृत्व कुंवर आकाश कर रहे थे। कुल 19 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन डीलू महतो ,लायन एस एन राय,ला किशुल लाल महतो,लायन डा मनोज कुमार, लायन प्रबीर राय, लायन नीरजा राय, सुभाष रजक, कन्हैया कुमार, सुबोध गुप्ता,नीतीश कुमार,कुमार राहुल सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts