जमशेदपुर अभिभावक संघ ने की बीपीएल बच्चों के आरक्षित सीटों पर समय बढ़ाने की मांग

 

जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों पर अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई है। जबकि अब भी इस वर्ग के बच्चों के नामांकन के लिए उनका बीपीएल आय प्रमाण पत्र का आवेदन बनाने के लिए अंचल कार्यालय में पड़ा हुआ है। जिससे ऐसी संभावना भी नजर नहीं आ रही है कि उनका बीपीएल आय प्रमाण-पत्र तय तिथि से पहले कार्यालय से निर्गत हो पाएगा। ऐसे में बीपीएल आय प्रमाण पत्र के आभाव में वे सभी बच्चे नामांकन के लिए आवेदन करने से वंचित रह जायेगें। जिसको लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने डीसी से ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि अभिवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चें बीपीएल आय प्रमाण पत्र के अभाव में नामांकन से वंचित न रह जाएंगे। इसे ध्यान में रखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि में 15 दिनों की बढ़ोत्तरी करने के साथ-साथ अंचल कार्यालय को बीपीएल आय प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाने की बात कही है।

Related posts