प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा ने निकाली शोभायात्रा, शिव-पार्वती की झांकी रही आकर्षण का केंद्र 

 

जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार आयोजित पांच दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंगम के चौथे दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं शोभा यात्रा का शुभारंभ सेवा केंद्र से हुआ और जो रंकिनी मंदिर, पोस्ट ऑफिस, लिंक रोड, फॉर्म एरिया, उलियान मोड़ से होते हुए पुनः सेवा केंद्र पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जिसमें भारी संख्या में ब्रह्माकुमारी से जुड़े हुए सेवा केंद्र के भाई-बहन, माताओं समेत अतिथि भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान अद्भुत शिव-पार्वती, श्री विष्णु और श्री लक्ष्मी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही यात्रा में महिलाओं ने कलश भी धारण किया था। जिसके बाद संध्या आरती में जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे उपस्थित रहे। वहीं सखी बहिन मैथिली समुह जमशेदपुर शाखा की सखियों द्वारा आरती कर बारह ज्योतिर्लिंग मेला के उद्देश्य और महत्वों को जाना। आरती के बाद विशेष माउंट आबू से पधारे भगवान भाई का प्रवचन भी हुआ। जिसे सुनकर सभी भक्तों ने असीम शान्ति की अनुभूति भी की।

Related posts