बड़कागांव: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने दूसरी घटना के बारे में पत्रकारों को बताया कि ब्राउन शुगर को खरीद बिक्री के करने वाला एक युवक को जेल भेजा गया. यह युवक बड़कागांव के छोटकाबर प्रेम नगर निवासी किशोर कुमार पिता अविनाश महतो है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़कागांव प्रेम नगर के छोटका बर के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री किया जा रहा है . पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अनुमंडल पुलिस अधिकारी पवन कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी बड़कागांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया .उस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची ,तो दो लड़के पुलिस देखकर भागने का प्रयास किया. जिसमें से एक लड़का को पुलिस बल के द्वारा घेर कर पकड़ा गया. तथा एक लड़का भागने में कामयाब हो गया . पकड़े गए युवक से नाम पूछताछ करने पर किशोर कुमार पिता अविनाश महतो ने बताया. भागने वाले लड़के के बारे में सूर्य मंदिर स्थित हदराबागी निवासी मोहन महतो के पुत्र रईस महतो बताया . पकड़े गए युवक को जब पुलिस तलाशी की तो , उसके पास से 5.1 ग्राम ब्राउन शुगर जैसे पदार्थ , 3500 रुपए एवं एक मोबाइल को बरामद हुआ . गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.