मोदी सरकार का बजट ऐतिहासिक, हर वर्ग के लोगों को मिली सौगात – भरत सिंह

 

जमशेदपुर : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 के वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया। जिसकी प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत सिंह ने कहा कि बजट में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया है और जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक सामान काफी सस्ते हो जाएंगे। ज्वेलरी इंपोर्ट करने पर भी अच्छी राहत दी गई है। युवाओं को प्रशिक्षित कर नौकरी देना देश के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। बजट में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण सौगात भी दिए गए हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात जो मुझे लगी वो कैंसर की दवाओं का सस्ता होना है। क्योंकि कैंसर का इलाज बहुत महंगा होता है। जिस कारण गरीब लोगों की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है। ऐसे में दवाइयों का सस्ता होना कैंसर मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस वर्ष का पूरा बजट देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ साबित होगा। जिसके लिए हम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई एवं धन्यवाद देते हैं।

Related posts