धनबाद: तोपचांची में बुधनी हटिया के प्रांगण में राष्ट्रीय नाई महासभा” के बैनर तले नाई समाज के लोगों ने एक बैठक रखा। बैठक का कारण यह है ,कि पूजा कुमारी पिता श्री विनोद ठाकुर ग्राम हरिहरपुर थाना हरिहरपुर जिला धनबाद की रहने वाली है ।जिसका विवाह संजय कुमार ठाकुर पिता श्री बदरी हजाम ग्राम आजाद नगर थाना गोमो जिला धनबाद के साथ 11 मार्च 2023 को हुआ था। जिनका आपसी विवाद के कारण दोनों एक दूसरे से बिछड़ गए हैं ।दोनों के बीच आपसी समझौता कराने हेतु समाज द्वारा 30 मार्च को एक बैठक रखा गया था । उस बैठक में संजय ठाकुर अनुपस्थित रहे। दूसरी बैठक 6 अप्रैल को रखा गया। इस पर भी संजय ठाकुर अनुपस्थित रहे । इस बार समाज के द्वारा अंतिम तिथि 13 अप्रैल को 11:00 बजे पून: तोपचांची के बुधनी हटिया में रखा गया है । इस बार संजय ठाकुर यदि अनुपस्थित रहेंगे तो उन्हें समाज दोषी मानते हुए उनपर कार्रवाई करेगी । मौके पर तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ ठाकुर हरदयाल ठाकुर, योगेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, मंटू ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, प्रमोद नापित, जयलाल नापित, करमचंद ठाकुर, किशन ठाकुर, बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बिन्दा ठाकुर बाघमारा प्रखंड सचिव सीताराम ठाकुर के साथ अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...