अतिक्रमणकारियों के आगे जमशेदपुर अक्षेस पस्त, खड़ा किया ढांचा, दुर्गा पूजा में हो जाएगा पूरा 

 

जमशेदपुर : अतिक्रमणकारियों के आगे जमशेदपुर अक्षेस विभाग पस्त हो चुकी है। दुकानदारों की हिम्मत के आगे विभाग बौना साबित हो रहा है। मामला शैरात की जमीन पर कब्जा कर दुकान बनाने का है। कदमा बाजार मथुरा होटल लाइन स्थित न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमिटी के कार्यालय के पास जमशेदपुर अक्षेस विभाग के सरकारी शैरात की जमीन पर अतिक्रमण कर विचौलियो ने इसे 4.5 लाख रुपए में बेच दिया है। जिसपर दुकान का ढांचा भी खड़ा कर दिया गया है और दुर्गा पूजा तक इसे पूरा भी कर लिया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि इसे गैरेज संचालक चित्तो ने खरीदा है और जिसपर गैरेज का निर्माण भी करवा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को इसकी सूचना पाकर विभाग के विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और काम को बंद करा दिया था। साथ ही अतिक्रमणकारियों की खोजबीन करने लगे। मगर तब तक सभी वहां से फरार हो चुके थे। इस दौरान विभाग की टीम को दुर्गा पूजा कमिटी के नाम पर गुमराह करने की कोशिश भी की गई। मगर ऐसा हो न सका। इतना होने के बावजूद अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद हैं और वे रात्रि को थोड़ा थोड़ा कर अपना काम कर रहे हैं। मगर अब तक विभाग द्वारा इनपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद के अंक में हम विचौलिये का नाम भी उजागर करेंगे और जो इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड है।

Related posts