थाना से सटे व्यवसाइ भी अब सुरक्षित नहीं: आनंद शंकर

रघुवर राज में 12:00 बजे रात्रि में चलती थी बस आज दिनदहाड़े क्राइम

मेदिनीनगर: चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने आज एक बैठक कर जिले में बढ़ते अपराधिक घटना, व्यवसाईयों की हत्या एवं बढ़ रहे गोली चालन कर व्यवसाईयों को भयभीत करते हुए पैसा भयदोहन करने की घटना की निंदा की है l श्री शंकर ने कल की घटना संतोष गुप्ता, छतरपुर पर गोली चालन की विशेष निंदा करते हुए कहा इन दिनों हरिहरगंज एवं छतरपुर में व्यवसाईयों पर हत्या और गोली चालन की घटना आम होते जा रही फिर भी प्रशासन मौन है ,ना उद्वेदन कर पा रही नाही क्राइम को कंट्रोल l चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा अगर यही स्थिति बनी रही और क्रिमिनल पकड़े नहीं जाएंगे, अपराध नहीं रुका तो मैं 15 तारीख के बाद स्वयं एवं फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर की टीम को लेकर हरिहरगंज एवं छतरपुर जाऊंगा और सभी व्यवसाईयों से मिलकर वहां के व्यवसाईयों से कहूंगा अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए प्रतिष्ठानों की चाबी उपयुक्त पलामू को सौंप दें जब लॉ एंड ऑर्डर सुधर जाएगा तब हम व्यवसाइ अपनी प्रतिष्ठानों को खोलेंगे l श्री शंकर ने आरक्षी अधीक्षक पलामू से मांग की है क्रिमिनल्स को 15 तारीख तक अवश्य पड़कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें l व्यवसाईयों पर अपराध चेंबर बर्दाश्त नहीं करेगा अगर हम व्यवसाइ टैक्स देते हैं तो सरकार एवं प्रशासन को व्यवसाईयों की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी l श्री शंकर ने कहा रघुवर राज में यही प्रशासनिक पदाधिकारी थे जहां व्यावसायि अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे थे यहां तक की मेदनीनगर से रात 12:00 बजे रात को भी रांची के लिए बस चलने लगी थी लेकिन सरकार बदलते के साथ दिनदहाड़े घटनाएं घट रही थाना से सेट व्यवसाइ भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

Related posts