कारोबारी पति ने पत्नी की हत्या के लिए 16 लाख की दी सुपारी, बतौर पेशगी दिए 3 लाख

– पति समेत चार गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार और कारतूस बरामद

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने जमशेदपुर के ज्योति अग्रवाल हत्याकांड का 72 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पति रवि अग्रवाल समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पंकज कुमार साहनी, रोहित कुमार दुबे और कारोबारी का पूव चालक मुकेश मिश्रा भी शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मारुति स्वीफट कार और मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेसवार्ता कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा और वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच-33 के किनारे कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की अपराधियों ने सर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना उस वक्त घटी जब रवि अग्रवाल अपने दोनों बच्चों एवं पत्नी के साथ बालीगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मृतिका ज्योति अग्रवाल के पिता प्रेमचंद अग्रवाल ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया था। जिसमें उन्होंने अपने दामाद सह मृतका के पति रवि अग्रवाल के विरुद्ध षड्यंत्र के तहत उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था। वहीं टीम ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि मृतिका की पति के साथ शादी के बाद से ही अनबन चल रहा था। साथ ही आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा भी होता रहता था। जिसके कारण पति अपनी पत्नी को सहन नहीं कर पा रहा था। जिसको लेकर पति रवि अग्रवाल ने चालक मुकेश मिश्रा के साथ मिलकर चार अन्य अपराधियों को 16 लाख रुपए सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई। वहीं एसपी ने बताया कि तय योजना के अनुसार पूर्व में पति दो बार सफल ना हो सका। जिसके बाद पुनः 29 मार्च को निर्धारित योजना के अनुसार रवि अग्रवाल अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ बालीगुमा स्थित मिनी पंजाब होटल से खाना खाकर चांडिल कांदरबेड़ा और वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच 33 के किनारे उल्टी करने के बहाने अपनी कार खड़ी कर अपराधियों का इंतजार करने लगा। इसी बीच आरोपी मुकेश मिश्रा तीन अन्य साथी के साथ वहां पहुंचा और ज्योति अग्रवाल की कनपटी पर सटाकर देसी कट्टे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आरोपियों को रवि अग्रवाल ने बतौर पेशगी तीन लाख रुपए भी दिए थे। साथ ही बाकी पैसे काम होने के बाद देने की बात थी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी चार लाख रुपए में सौदा हुआ था। इसी तरह गैंगटोक ले जाकर भी रवि अग्रवाल ने पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या करने का प्रयास भी किया था। मगर वहां भी उसे सफलता नहीं मिली। फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है।

Related posts