चौपे पंचायत मे रोड नही तो वोट नहीं, विधानसभा चुनाव का ग्रामीण करेंगे बहिष्कार

 

सिमरिया संवाददाता: सिमरिया प्रखंड के सुदरवर्ती पंचायत चौपे के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क नही बनने के खिलाफ सोमवार को एनएच 522 बिरहु के पास सड़क पर उतर कर सांसद विधायक के खिलाफ रोष व्यक्त किया। ग्रामीणो ने कहां की वर्षो से जर्जर सड़क बनवाने के लिए सांसद विधायक से गुहार लगाते रहे,परंतु कोई इस पर ध्यान नही दिये। हमलोग बंधुआ मजदुर है जिसका इस्तेमाल किया जाता है। अब हमलोग इस्तेमाल नही होकर वोट बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस वर्षों से बिरहु चौपे सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। किंतु अब तक नतीजा शून्य है। प्रत्येक चुनाव में सड़क निर्माण की मांग की जाती है। किंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता। ग्रामीण बिरहु चौपे सड़क की मांग कर रहे हैं जो उनका मुख्य सड़क है। इसी सड़क से गुजरकर ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है। यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो जाता है। सड़क के जर्जर होने से सबसे अधिक परेशानी मरीजों को और छात्र-छात्राओं को हो रही है। गंभीर मरीजों को इस सड़क से सिमरिया अस्पताल अथवा हजारीबाग सदर अस्पताल ले जाने में भारी मुसीबत होती है। इधर उच्च विद्यालय बिरहु में होने से छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिन इस जर्जर सड़क से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन छोटी मोटी दुर्घटना घट रही है। सिमरिया हजारीबाग मुख्य सड़क तक पहुंचने में काफी समय लग रहा है। सुदूरवर्ती पंचायत होने के कारण कोई जनप्रतिनिधि यहां झांकने तक नहीं आते। चुनाव के दौरान ही कुछ दिखते हैं जो सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा रोष प्रगट किया और कहा कि जब तक सड़क निर्माण का शिलान्यास नहीं हो जाता तब तक उनका बहिष्कार जारी रहेगा। मौके पर राजु साव ,मुंशी साव, अरुण कुमार सिंह, शंकर उपाध्याय, संजय कुमार भोगता, मंजीत कुमार, रघुनंदन प्रसाद, महावीर साव, भोला गंझु, अरविंद कुमार यादव, राजकुमार राणा, मुख्तार खान, बिपिन पासवान, सुनील रविदास, धर्मेंद्र कुमार, अजय यादव, मनोज ठाकुर, मोती टूटी, सुनील यादव, रंजित यादव, त्रिलोकी कुमार साव सहित ग्रामीण शामिल थे।

 

फोटो विरोध करते ग्रामीण

Related posts