कैंसर रोग से निजात पाने में खान-पान, योग, प्राणायाम की भूमिका अहम

 

नारायणा हॉस्पिटल जमशेदपुर में कैंसर सर्वाइवर मीट कार्यक्रम आयोजित

 

जमशेदपुर : वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर इससे जूझ रहे मरीजों को प्रोत्साहित और उन्हें कैंसर से जीतने और प्रेरित करने के लिए कैंसर सरवाइवर मीट कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल (नारायणा हेल्थ, बैंगलोर द्वारा संचालित) में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फैसिलिटी डायरेक्टर ए धर्मा राव, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अमित कुमार एवं सीनियर कैंसर सर्जन डॉ आशीष कुमार एवं मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ मुकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जीते हुए मरीजों से रूबरू होना था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रितु रुंगटा (कैंसर सर्वाइवर, सर्टिफाइड योगा ट्रेनर और समाज सुधारक), मुकुल खंडेलवाल, सुनीता तिवारी, स्वर्ण लता मिश्रा, बिट्टू तिवारी एवं रीना साहू आदि ने अपने अनुभवों को कैंसर मरीजों के साथ साझा किया। इस दौरान हॉस्पिटल में मरीजों के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे योग और प्राणायाम की भूमिका को कैंसर से निजात पाने में अहम बताया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित डाइटिशियन प्रिया द्विवेदी ने कैंसर बीमारी से बचाव के लिए खान-पान की भूमिका को महत्व दिया। वहीं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार ने इस वर्ष के थीम यूनाइटेड बाई यूनीक पर चर्चा करते हुए बताया कि यह जन-केंद्रित देखभाल पर आधारित है। मरीज यदि सकारात्मक सोच रखें और स्वस्थ जीवन शैली अपनाए तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से आसानी से उबरा जा सकता है। इसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित सीनियर कैंसर सर्जन डॉ आशीष कुमार ने बताया कि यदि कैंसर के लक्षण को शुरुआती दौर में पकड़ में आ जाए तो इस बीमारी से पूर्ण रूपेण निदान पाया जा सकता है। फैसिलिटी डायरेक्टर ए धर्मा राव ने बताया कि कैंसर की रोकथाम में जागरूकता बहुत जरूरी है। मालूम हो कि नारायणा हेल्थ बैंगलोर द्वारा संचालित ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, तामोलिया समय-समय पर स्वास्थ्य परीचर्चा एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप के माध्यम से लोगों में कैंसर जैसी बीमारी को रोकने के लिए जागरूकता फैलाती है।

Related posts