जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा आज शुक्रवार 12 से 14 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। यह समारोह शहर के लोगों को खुब लुभाएगा। वहीं शुक्रवार को कार्निवल में “मेडली ऑफ कलर्स ऑफ इंडिया” शीर्षक से एक मनमोहक गीत और नृत्य की प्रस्तुति होगी। जिसका उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी द्वारा किया जाएगा। जिसके बाद एक शानदार कोल्ड पायरो का शो भी होगा। यह शाम शहर के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी गायक ईशान दत्ता की मनमोहक संगीत प्रस्तुतियों से भरी होगी। साथ ही “अपनी सेना को जानें” पहल के अनुरूप और स्टील सिटी जमशेदपुर में नागरिक-सैन्य एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्निवल के दौरान हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान भारतीय सेना नई पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन भी करेगी। जिसका उद्देश्य नागरिक आबादी को भारतीय सेना की बढ़ी हुई क्षमताओं से परिचित कराना और नागरिक-सैन्य संलयन को बढ़ावा देना है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...