चूरु : शहर के सदर थाना क्षेत्र में बारहवीं क्लास की छात्रा को परीक्षा से पहले पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर दुष्कर्म और फिर दोस्तों के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपित छात्रा का वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर 2019 से अब तक शोषण करता रहा। आरोपित एक महीने पहले ही पीड़िता को ब्लैकमेल कर नेपाल बॉर्डर ले गया और गैंगेरप की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में पीड़िता ने दो नामजद सहित चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मामले की जांच कर रहे महिला प्रकोष्ठ सेल के एएसपी जयसिंह तंवर ने बताया कि एक माह पहले नाबालिग स्टूडेंट के लापता होने पर परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बुधवार को नाबालिग छात्रा के बयान पर रतननगर निवासी नवीन जांगिड़, कृष्ण कुमार और नवीन के दो दोस्तों के खिलाफ सदर थाने में आईपीसी और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित स्टूडेंट ने अपने बयान में बताया कि वर्ष 2019 में जब वह शहर की एक निजी स्कूल में 12वीं छात्रा थी। तब उसकी जान पहचान स्कूल के ही रतननगर निवासी नवीन जांगिड़ से हुई। अर्द्धवार्षिक परीक्षा से पहले नवीन ने उसको झांसा दिया कि उसके पास परीक्षा के पेपर हैं। उसे पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा देकर शहर की पूनिया कॉलोनी के एक मकान में ले गया, जहां उसके साथ रेप किया।
इस दौरान नवीन ने उसका वीडियो बना लिया। वहीं, किसी को बताने पर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी दी। इसके बाद दोनों कॉलेज में पढ़ने लगे। जनवरी 2021 में नवीन ने उसे लोहिया कॉलेज के पास स्थित कैफे में बुलाया और नहीं आने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब वह कैफे में गई तो नवीन ने उसके साथ रेप किया और फोटो भी बनाई। नौ जुलाई 2023 को फिर नवीन ने फोन करके उसको कैफे में बुलाया और रेप किया। उसके बाद पीड़िता स्टूडेंट के घर वालों ने उसकी सगाई कर दी, जिसका नवीन को पता चल गया और वह उसको परेशान करने लगा।\
सत्रह अगस्त को आरोपित ने उसे फोन कर धमकी दी कि रात को घर से बाहर नहीं आई तो वह उसकी अश्लील फोटो उसके होने वाले ससुराल, उसके घर और मोहल्ले में चिपका देगा। डर के मारे वह रात को घर वालों को बिना बताए निकल गई। उसके घर के पास वाली गली में नवीन अपने दो दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठा था। गाड़ी में नवीन के दोनों दोस्तों ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया और वीडियो बनाया। अगले दिन वे दिल्ली पहुंच गए। वहां जाकर नवीन ने रुपयों की डिमांड की, जिस पर वह दिल्ली में अपनी बुआ के घर गई और वहां से चोरी छिपे रुपये और गहने लेकर आ गई। फिर आरोपित उसे दिल्ली की एक कोर्ट ले गया। जहां दोनों ने शादी कर ली। फिर सभी रात को एक होटल में रुके और सुबह रेलवे स्टेशन गए।
वहां से नवीन ने अपने दोस्तों को वापस भेज दिया। यहां से नवीन उसे नेपाल बॉर्डर पर ले गया। वहां नवीन का भाई कृष्ण जांगिड़ आया और फैक्ट्री में लेकर गया। तीन-चार दिन फैक्ट्री में रखा व उसके बाद अलग रूम लेकर रखा। वहां पर नवीन और कृष्ण दोनों रोज शराब पीकर आते और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करते। एक दिन दोनों उसे वहां छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद उसके घरवाले आ गए, जो उसे चूरू ले आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।