बीसीसीएल कर्मी का घर में बिगड़ी तबीयत,अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मृत्यु

धनबाद:  सोनारडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिलबेरा बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी मनोज कुमार शर्मा (40) की बुधवार की सुबह घर में तबीयत बिगड़ गयी. जिससे परिजन तत्काल उन्हें निचितपुर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलने के बाद यूनियन नेताओं ने रामकनाली कोलियरी पहुंच प्रबंधक से मृतक के आश्रित को अविलंब नियोजन देने की मांग की.प्रबंधक ने वार्ता के लिए यूनियन नेताओं को रामकनाली कोलियरी कार्यालय बुलाया. वार्ता में सहमति बनी की मृत कर्मी मनोज कुमार शर्मा के एक आश्रित को…

Read More

दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में सिंहदाहा के सामाजिक कार्यकर्ता रितिक कुमार ने ली जदयू की सदस्यता

गोमो: कतरास श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान तोपचाँची प्रखंड अंतर्गत सिंहदाहा पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रितिक कुमार ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुआ। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले रितिक कुमार…

Read More

श्री श्री सार्वजनिक अखाड़ा समिती नदी किनारे पंचगढ़ी बाजार मे शामिल हुए जन शक्ति दल के सुप्रीमो श्री सुरज महतो

कतरास: दिनांक 17/04/2024 को नदी किनारे पंचगढ़ी बाजार अखाड़ा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति अखाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जन शक्ति दल के सुप्रीमो श्री सुरज महतो जी को पंचगढ़ी नदी किनारे अखाड़ा समिति के द्वारा आमंत्रण किया गया कार्यक्रम के दौरान श्री महतो जी को अखाड़ा समिति के सभी सदस्यों द्वारा पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया गया।।

Read More

रामनवमी के दिन क्यों फहराई जाती है हनुमान पताका? जानिए इसके पीछे का रहस्य

सुनील बर्मन धनबाद: रामनवमी के दिन लोग अपने घर में हनुमान जी की ध्वजा जिसे हनुमान पताका के नाम से भी जाना जाता है का आरोहण करते हैं। इसे विजय पताका के रूप में भी देखा जाता है। श्रीरामचंद्र जी के जन्मोत्सव को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार रामलला का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को दोहर 12:00 बजे हुआ था। इस वर्ष रामनवमी के दिन रवि योग बन रहा है जिस कारण रामनवमी का महत्व और भी बढ़ गया…

Read More

रामनवमी शांतिपूर्ण भाईचारे के साथ मनाएँ: थानाप्रभारी

धनबाद: रामनवमी को लेकर कतरास पुलिस हाई अलर्ट है. कतरास पुलिस सभी संवेदनशील स्थान की जांच ड्रोन कैमरा से कर रही है पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जाएगी. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है जुलूस में पर्याप्त बल के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं . डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जबरन डीजे बजाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रामनवमी जुलूस के पूर्व कतरास पुलिस ने सभी जगह…

Read More

फुलारीटांड दास टोला मे आयोजित अखाड़ा में शामिल हुए बाघमारा के भावी विधायक प्रत्याशी सुरज महतो 

धनबाद: कतरास फुलारीटांड दास टोला मै आयोजित अखाड़ा में बाघमारा विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी सुरज महतो अखाड़ा पहुँचे. समिति के सदस्य गणों द्वारा श्री महतो जी को स्वागत किया गया एवं श्री महतो ने अखाड़ा में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।दूसरी औऱ श्री श्री सार्वजनिक अखाड़ा समिति भाटडीह बजरंगबली मंदिर मै आयोजित अखाड़ा में बाघमारा विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी सुरज महतो पहुँचे.अखाड़ा समिति के सदस्य द्वारा श्री महतो जी को स्वागत किया गया एवं श्री महतो ने अखाड़ा में मौजूद सभी लोगों से आशीर्वाद…

Read More

ठाकुर बाड़ी काली मंदिर पुराना श्याम बजार सीजुआ में आयोजित अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुए बाघमारा के भावी विधायक सुरज महतो

कतरास: ठाकुरबाड़ी काली मंदिर पुराना श्याम बाजार सीजुआ मै आयोजित अखंड हरिकीर्तन का कार्यक्रम में पहुंचे बाघमारा विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी सुरज महतो अखंड हरिकीर्तन कॉमेटी के सदस्य गणों द्वारा श्री महतो जी को स्वागत किया गया एवं श्री महतो ने अखंड हरीकीर्तन मैं आशीर्वाद लेकर पूरे बाघमारा वासियो के लिए मंगलमय की कामना किया।

Read More

चैती दुर्गा पूजा महाअष्टमी के शुभ अवसर पर झगराही पंचायत माॅं दुर्गा मंदिर पहुंचे जन शक्ति दल के सुप्रीमो श्री सुरज महतो जी

कतरास: दिनांक 16/04/2024 को माॅं दुर्गा पूजा अष्टमी के दिन झगराही दुर्गा मंदिर पहुंचे श्री सुरज महतो जी वहाॅं मौजूद कमेटी के सदस्य गणों ने श्री महतो जी को स्वागत किये एवं श्री महतो जी ने पूजा अर्चना करके इस पावन दिन के मौके पर अपने बातें रखते हुए कहा माॅं का आशीर्वाद आप लोगों का दुआ और प्यार मुझे मिलता है तो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में अमन चैन शांति ओर हर तरफ खुशियों का लहर दौराने का काम करूंगा।।

Read More

बाघमारा अनुमंडल पुलिस ने रामनवमी को लेकर क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द पूर्वक पर्व मनाने की अपील की 

धनबाद: रामनवमी पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए बाघमारा अनुमंडल पुलिस ने मंगलवार की संध्या क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व बाघमारा डी एस पी ने किया साथ में कतरास थानेदार मौजूद थे। फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुरुष महिला पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल के जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च थाना मोड़, काली मंदिर मेन रोड, छाताबाद, कैलूडीह, भटमूरना, आकाश किनारी, भगत सिंह चौक, कतरास बाजार, गुही बांध, सब्जी मंडी मुख्य मार्गों से होते हुए थाना परिसर में जाकर समाप्त हुआ।एसडीओ ने…

Read More

जीवन जीने की उत्तम शिक्षा देने वाला ग्रन्थ है रामायण ! – रामनवमी पर विशेष

संवाददाता सुनील बर्मन धनबाद: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कई सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद की गई । इस शुभ अवसर पर श्रीराम तत्व अन्य दिनों की तुलना में अधिक सक्रिय रहा । इस श्रीराम तत्व का लाभ सभी राम भक्तों ने लिया और भक्ति भाव से रामलला के आगमन का स्वागत किया। अनेक भक्तों ने पूरे दिन ‘श्री राम जय राम जय जय राम” का जाप किया। कई रामभक्तों ने श्रीराम जी के प्रति भाव प्रकट करने…

Read More

किड्स केयर में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, मां सीता एवं हनुमान की झांकी ने बच्चों को भावविभोर कर दिया

बच्चों ने बैसाखी, बांग्ला नववर्ष, नवरात्री व रामनवमीं एकसाथ मनाया, विभिन्न गीत – नृत्य पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा   धनबाद: कतरास किड्स केयर कतरास में मंगलवार को बैसाखी, बांग्ला शुभ नववर्ष, नवरात्री एवं रामनवमीं का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने बच्चों को संयुक्त रुप से मनायें जा रहे त्योहार पर आधारित कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। सर्वप्रथम जूनियर केजी की प्रभगुण कौर ने बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में गीत ‘मैं निकला गड्डी लेकर..’ पर नृत्य कर मन मोहा। सीनियर केजी…

Read More

लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल द्वारा बच्चों अभिभावकों के बीच मुफ्त आंख जांच शिविर आयोजित किया गया

धनबाद: सुदूर ग्रामीण क्षेत्र दुग्धा पहाड़ी मंदिर स्थित विधा मंदिर में दिनांक 16 अप्रैल,2024 को लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा बच्चों और अभि भावकों के बीच मुफ्त आंख जांच सह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। उक्त आंख जांच कैंप ए एस जी हॉस्पिटल, धनबाद के सौजन्य से आयोजित था, जबकि स्वास्थ्य जांच झारखंड हेल्थ केयर, बोकारो के सौजन्य से आयोजित था। विदित हो कि लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल का यह सातवां आंख जांच शिविर था।इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष लक्ष्मण…

Read More

सामाजिक कार्यकर्ता महेश कु काली चरण दास ने दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में जदयू की सदस्यता ली

कतरास: श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान बाघमारा प्रखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद दे कर…

Read More

दीप नारायण सिंह के नेतृत्व में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू की सदस्यता ली

गोमो: कतरास श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान बाघमारा प्रखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्यता रसीद दे…

Read More

उर्ध्वगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व हुआ संपन्न

गोमो: उर्ध्वगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ महापर्व संपन्न हो गया। सोमवार को नवाडीह स्थित कोयलांचल सिटी में विप्र सेना और सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने भी छठ किया था। यहां दर्जनों लोग ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ मइया की जय, भगवान भास्कर की जय के जयकारे लगाए गए। कोयलांचल सिटी में बनाए गए तालाब में अर्घ्य दिया गया। इस दौरान दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read More

बंगाली कल्याण समिति द्वारा बंगाली नववर्ष मे प्रभात फेरी का आयोजन

धनबाद : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बंगाली कल्याण समिति द्वारा बांग्ला नव वर्ष स्वागत कार्यक्रम पर प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बांग्ला साल 1431 का स्वागत करने के लिए वर्ष का पहला दिन यानी पोईला बैसाख में समिति के सदस्य द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया । प्रभात फेरी का शुभारंभ जे सी मल्लिक रोड से हुई। दुर्गा मंदिर, पार्क मार्केट, हीरापुर कोर्ट क्वार्टर, होते हुए हरी मंदिर में प्रभात फेरी का समापन हुआ। इस प्रभात फेरी को बड़े ही खूबसूरती से बंगला…

Read More

राजेंद्र नगर कतरास के लोगों को पांचवे दिन मिला पीने का पानी

धनबाद: कतरास के रानी बाजार एवं राजेंद्र नगर में पांचवे दिन झमाडा का सप्लाई पानी मिलने से लोगों में खुशी देखी गई. 4 दिन से पानी नहीं खुलने से वहाँ के लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. बताते चलें की कतरास राजेंद्र नगर में 4 दिन से पानी सप्लाई नहीं होने के कारण वहां के लोग आक्रोशित होकर प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद झमाडा के एसडीओ कौशलेश यादव अपने अधिकारीयों संग पहुंच कर पाइपलाइन का निरीक्षण किया और आश्वासन दिया था कि जल्द पानी दिया जाएगा. लेकिन शनिवार को…

Read More

काेयलाचंल सिटी में विप्र सेना महिला प्रकाेष्ठ की अध्यक्ष ने भगवान भास्कर काे दिया अर्घ्य

गोमो: धनबाद के नावाडीह स्थित काेयलांचल सिटी में चैती छठ पर अस्ताचलगामी सूर्य काे व्रतियाें ने अर्घ्य दिया। वहीं साेमवार काे उदयगामी सूर्य काे अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ महापर्व की समाप्ति हाे जाएगी। काेयलांचल सिटी के मंदिर परिसर में बने तालाब काे पानी से भर दिया गया था। जहां व्रतियाें ने पूजा-अर्चना करने के बाद शाम काे अर्घ्य दिया। विप्र सेना महिला प्रकाेष्ठ और सहयाेग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने भी व्रत किया। उन्हाेंने भी काेयलाचंल सिटी में भगवान भास्कर काे अर्घ्य दिया। इस दाैरान छठ…

Read More

बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाया गया

विश्व रत्न डॉ अम्बेडकर साहब ने कहा शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो: जिला परिषद ललिता देवी  शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा, वो दहाड़ेगा: कांग्रेस नेता, राजेश राम       धनबाद: दिनांक 14 अप्रैल 2024 को जिला परिषद सदस्य ललिता देवी जी के आवासीय कार्यालय लेढ़ी डुमर में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती ह्रसोल्लास के साथ मनाया गया। ललिता देवी जी ने अपने वक्तव्य में कहा विश्व रतन बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने जो संविधान को रचना किया है वह न केवल…

Read More

शोषण मुक्त समाज के लिए बाबा साहेब ड़ॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों पर चलना होगा – दीप नारायण सिंह

धनबाद: तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मतारी चकटांड में भारत रत्न बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुरुआत बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर और माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर दुनिया के महान विद्वानों में से…

Read More

सिंगदाहा में आयोजित भोगता पर्व में दीप नारायण सिंह हुए शामिल 

धनबाद: दिनांक 14/04/2024 को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सिंगदाहा में भोगता पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह शामिल होकर भगवान शिव का अराधना करते हुए क्षेत्र वासियों का कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव को खुश करने एवं अपने मनोकामना पूर्ण करने हेतु अपने शरीर पर लोहे का किल गोंदवाकर भोगता खुंटा में 30 फिट की उंचाई पर घुमें। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने आयोजन समिति…

Read More

देश और राज्य की जनता महागठबंधन के प्रति जागरुक है, इस बार बीजेपी का सुपड़ा साफ होगा. कांग्रेस नेता रणविजय सिंह

धनबाद: सिजुआ गोकुल बंग्लो में गिरिडीह लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी एवं टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह से मुलाकात की।श्री महतो ने श्री सिंह से गिरिडीह लोकसभा के सभी विधानसभाओं पर जनता को महा गठबंधन के प्रति जागरूक करने पर चर्चा किया गया. एवं कांग्रेस नेता रणविजय सिंह से श्री महतो ने अपने पछ में समर्थन माँगा. इसपर श्री सिंह ने अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया. श्री सिंह ने लोगों को संबोधित कर सभी से अपील किया की महा गठबंधन…

Read More

भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस मनाया गया

ड़ॉ अम्बेडकर साहब के आदर्श और विचारों के पद पर चलने से ही अच्छे समाज का गठन होगा. सुरज महतो धनबाद. छाताबाद 10 नम्बर में भारत रत्न बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के 133 वीं जन्म महोत्सव ह्रसोल्लास के साथ मनाया गया. जन्म जयंती के अवसर पर बाघमारा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी श्री सुरज महतो ने डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्री महतो जी ने कहा उनके आदर्श और विचारों के पद पर चलने से ही अच्छे समाज का गठन हो सकता है. एवं उनके…

Read More

शोषण मुक्त समाज के लिए बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के विचारों पर चलना होगा – दीप नारायण सिंह

गोमो: तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मतारी चकटांड में भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुरुआत बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा के पास मोमबत्ती जलाकर और माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डा भीम राव अम्बेडकर दुनिया के महान विद्वानों में से…

Read More

सिंगदाहा में आयोजित भोगता पर्व में शामिल हुए दीप नारायण सिंह

गोमो : 14 अप्रैल 2024 को तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सिंगदाहा में भोगता पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह शामिल होकर भगवान शिव का अराधना करते हुए क्षेत्र वासियों का कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव को खुश करने एवं अपने मनोकामना पूर्ण करने हेतु अपने शरीर पर लोहे का किल गोंदवाकर भोगता खुंटा में 30 फिट की उंचाई पर घुमें। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने…

Read More