टंडवा: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा मे 88 फीसदी अंक लाकर छात्र प्रतीक कुमार सिन्हा ने स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रतीक हजारीबाग के संतपोल स्कूल का छात्र था। बताया गया कि प्रतीक सिन्हा टंडवा के ग्राम खधैया निवासी पत्रकार बिनय कुमार सिन्हा के पुत्र है। इनकी माता कस्तूरबा स्कूल की शिक्षिका है। गाव के माहौल मे रहकर पठन पाठन करने वाला प्रतीक सिन्हा आइएएस बनना चाहता है। प्रतीक का सपना है कि यूपीएससी की परीक्षा करना। छात्र का कहना है कि यह सफलता आसान नही है फिर भी हर कोशिश से ही कामयाबी मिलती है। फोटो
सीबीएसई परीक्षा मे 88 फीसदी अंक लाने वाले आइएएस बनना चाहता है प्रतीक
