टंडवा: सीबीएसई की दसवी बोर्ड परीक्षा मे 76 फीसदी अंक लाने वाली शैली कुमारी डाक्टर बनकर मरीजो की सेवा करना चाहती है। कुमारी शैली संत स्टीफन स्कूल हजारीबाग की छात्रा थी। टंडवा के नीम चौक निवासी पत्रकार रूदेश नायक की पुत्री शैली मेडिकल की तैयारी अभी से आरंभ कर दी है।इसकी माता वनांचल इंटर कॉलेज टंडवा मे नन टीचिंग मे है। टंडवा के माहौल मे पठन पाठन कर अपने सपने को साकार करने के लिये अभी हजारीबाग के संत जेवियर स्कूल मे दाखिला ले चुकी है। शैली का सपना है कि डाक्टर बनकर लोगो से जूडा रहना चाहती हू। फोटो
76 फीसदी अंक लाने वाली डाक्टर बनना चाहती है शैली
