संडे ड्यूटी में कटौती करने को लेकर रोहिणी कांटा घर के समीप महिला पुरुष कर्मियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया

खलारी: सीसीएल रोहणी परियोजना में कार्यरत प्रथम पाली के महिला पुरुष कर्मियों ने संडे ड्यूटी में कटौती करने को लेकर रोहिणी कांटा घर के समीप सीसीएल महिला पुरुष कर्मियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में सीसीएल कर्मी संजय प्रसाद ने बताया कि रोहिणी परियोजना में विगत तीन वर्षों से जमीन समस्या बनी हुई है जिसमें पूर्व रोहिणी पीओ डीके सिंह और वर्तमान पीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने रोहणी परियोजना के विस्तारीकरण के बारे में कुछ भी नहीं किया जिसके वजह से हम मजदूरों के बीच आज काम की समस्या उत्पन्न हो गई है मजदूर चाहते हैं हमे कही भी काम दे हम काम करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि जब सीसीएल हेडक्वार्टर में बिना कार्य के संडे मिल रहा है तो हमें भी मिलना चाहिए। वही प्रदीप प्रसाद साव ने कहा कि हमारी संडे ड्यूटी कटी नहीं जाए क्योंकि जितने भी सीसीएल में कार्यरत हैं सभी मजदूर हैं खदान से मजदूर ही कोयला निकलते हैं जिससे देश जगमग होता है और हमारे ही ऊपर में रोहिणी मैनेजर दीपक रात में चोरों की तरह एक लेटर निकालकर सुबह संडे ड्यूटी के लिए मना कर देते हैं वही रात में लेटर निकालने पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए उन्होंने सीसीएल प्रबंधन को आधे हाथों लेते हुए कहा कि सीसीएल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रही है इस बात से हम सभी मजदूर नाराज हैं और अगर संडे ड्यूटी को लेकर इस तरह का रवैया बराबर रहा तो हम मजदूर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य है जिसकी जवाब दे ही सीसीएल खुद होगी।प्रदर्शन कर रहे सीसीएल कर्मीयों में रंथु उरांव,गोल्डन यादव, शैलेश कुमार सिंह, राजू रंजन सिंह, प्रदीप प्रसाद साव, ध्वजा राम धोबी, वरुण गोराय, ऋषि देव प्रसाद, सूरज प्रधान मुंडा कृष्ण महतो, जगन्नाथ महतो, रामलाल साहू, जयप्रकाश महतो, वीरेन पासवान, अनिल लोहार सहित रोहिणी सीसीएल पुरुष और महिला कर्मी उपस्थित थे।

Related posts