टंडवा: एनटीपीसी नॉर्थ करनपुरा मे आईआरएसएम ईआर शतरंज टूर्नामेंट बुधवार को आरंभ हुआ, जिसका उद्घाटन एके शुक्ला, जीएम (ओएंडएम) ने किया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की पांच प्रमुख टीमों मे एनटीपीसी उत्तरी करणपुरा, एनटीपीसी बोंगाईगांव, दर्लिपल्ली, तालचेर थर्मल और असम और ओडिशा से तालचेर कनिहा की टीम शामिल हैं। उद्घाटन में वी. एस दुबे, महाप्रबंधक (परियोजनाएं); रवीन्द्र शर्मा, महाप्रबंधक (एफएम); राजीव वर्मा, एजीएम (आईटी); एके अग्रवाल, एजीएम (टीएडी) धीरज गुप्ता (डीजीएम एचआर) और. अभिषेक आनंद (वरिष्ठ प्रबंधक मानव संसाधन) अन्य शामिल थे।
एनटीपीसी में शतरंज टूर्नामेंट शुरू
