जमशेदपुर : आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर निकाय अंतर्गत छठ घाटों की साफ सफाई युद्धस्तर पर कराई जा रही है। सभी घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उन्होंने सहायक नगर आयुक्तों, नगर प्रबंधकों, सुपरवाइजरों समेत अन्य कार्यालय कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। इस दौरान
इंटेकवेल छठ घाट, चाणक्यपुरी छठ घाट एवं वर्कर्स कॉलेज छठ घाट मुख्य श्रेणी में आते हैं। इसलिए इन घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही अपर नगर आयुक्त प्रतिदिन सभी घाटों का जायजा भी ले रहे हैं । उनका पूरा प्रयास है कि किसी भी छठव्रती को छठ घाटों पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं सफाई पर्यवेक्षक के देखरेख में सफाई कर्मियों द्वारा घाटों की साफ सफाई, झाड़ी कटाव, ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव आदि का कार्य कराया जा रहा है।