भीषण सड़क हादसा में तीन शिक्षकों की मौत

कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिला में बुधवार तड़के निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन शिक्षकों की मौत हो गई। घटना एनएच -30 केशकाल के बहिगांव के पास की है। बताया जा रहा है कि ट्रक और कार में भीषण टक्कर हुई जिसमें तीन शिक्षकों की मौत हो गई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोण्डागांव से निर्वाचन कार्य समाप्त होने के पश्चात तीन शिक्षकों को लेकर वापस केशकाल की ओर लौट रही बुलेरो वाहन की भिड़ंत बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बहिगांव के समीप नेशनल हाइवे 30 पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से हो गई।

भिड़ंत इतनी दर्दनाक थी कि बुलेरो के परखच्चे उड़ गए, जिसमें सवार दो शिक्षक ग्राम बेड़मा निवासी शिवकुमार नेताम एवं धनोरा आँचलापारा निवासी श्रवण नेताम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल शिक्षक हरेंद्र उइके की मौत केशकाल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतकों के शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु केशकाल भेजा। घटना के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार है, जिसके खिलाफ केशकाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Related posts