जबलपुर : शहर में महानद्दा से मदन महल के बीच के बाधित यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से निर्मित किए जा रहे फ्लाईओवर के एक हिस्से का खोला जा रहा है। करीब 1100 मीटर के इस हिस्से का निर्माण पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार को) जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस फ्लाई ओवर को जनता के लिए समर्पित करेंगे। इसके बाद मदन महल पर लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल पाएगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, महानद्दा से गुलाटी पेट्रोल पंप तक करीब 1100 मीटर लंबे फ्लाई ओवर को चालू किया जा रहा है। यह बनकर पूरी तरह तैयार है। फिलहाल यह मार्ग सीधा होगा। लोक निर्माण के ईई रामानुज विश्वकर्मा ने बताया कि 1100 मीटर निर्माण की लागत करीब 150 करोड़ रुपये है। यह पूरा फ्लाई ओवर करीब सात किलोमीटर लंबा है, जिसकी कुल लागत 800 करोड़ रुपये है। फ्लाई ओवर के एक हिस्से का लोकार्पण मुख्यमंत्री चौहान द्वारा बुधवार शाम 5 बजे किया जाएगा।