टाटानगर से बच्ची अपहरण मामले पर एनसीपीसीआर ने लिया संज्ञान

 एसएसपी से 5 दिनों में छह बिंदुओं पर जांचकर रिपोर्ट सौंपने को कहा

जमशेदपुर : बीते दिनों टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ से आठ माह की बच्ची के अपहरण मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। साथ ही आयोग ने मामले में जिले के एसएसपी किशोर कौशल को पत्र भेजकर छह विंदुओं पर 5 दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया है। बताते चलें कि आयोग में मामले की शिकायत मानवाधिकार कार्यकर्ता बैरम खान ने दर्ज कराई थी। आयोग ने जिन बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है उसमें एफआईआर की छायाप्रति, नाबालिक बच्ची की बरामदगी के लिए उठाए गए कदम, आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट, न्यायालय में प्रस्तुत आरोप पत्र/अंतिम रिपोर्ट, मामले की विस्तृत जानकारी समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल है। बताते चलें कि बीते साल 15 दिसंबर को बागबेड़ा थाना अंतर्गत गुदड़ी मार्केट निवासी विक्की सिंह और उसकी पत्नी टाटानगर स्टेशन के पार्किंग में अपनी आठ माह की बच्ची के साथ सो रहे थे। इसी बीच रात्रि लगभग 11:55 बजे अज्ञात व्यक्ति बच्ची का अपहरण कर कार से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित दंपति द्वारा सबसे पहले इसकी जानकारी बागबेड़ा थाना की पुलिस को दी गई। मगर जीआरपी के क्षेत्राधिकार का मामला होने के कारण प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दूसरी बच्ची को बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें एक पुरुष और महिलाएं शामिल थीं।

Related posts