सीआइएसएफ एवं धनबाद की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अंगार पथरा कांटा पहाड़ी से भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त कर बीसीसीएल प्रबंधक को सौंपा

 

कतरास: अंगार पथरा कांटा पहाड़ी में कतरास क्षेत्र के सीआइएसएफ एवं धनबाद कोयला भवन की टीम ने संयुक्त रूप से देर रात को छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त कर बिसीसीएल प्रबंधक को सौंपा। छापेमारी के संबंध में सीआइएसएफ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सुचना मिला था कि अवैध कोयले की कारोबारियों ने सीमेंट के बोरी में अवैध रुप से परियोजना के उपर काली मंदिर के समीप अवैध कोयला भंडारण किया गया है। उसी संदर्भ में आला अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर उक्त कारवाई किया गया । उन्होंने बताया कि छापेमारी में करीब 35 टन कोयला जप्त किया गया है। उक्त कोयला कों बीसीसीएल प्रबंधक को सौंप दिया।सूत्रों की माने तो सीआइएसएफ एवं स्थानीय पुलिस भी अवैध कारोबारियों पर मेहरबान रहते हैं। छापेमारी तो होती है मगर सिर्फ खानापूर्ति के लिए और अपने आलाकमान को संतुष्टि के लिए करते हैं। अंगार पथरा ओपी प्रभारी विशाल दास विधाता ने बताया की शक के आधार पर एक खाली ट्रक को पकड़कर जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के दौरान पता चलेगा की ट्रक अवैध कोयला कारोबार मे संलिप्त है या नही। वही बीसीसीएल या सीआइएसएफ कोई लिखित शिकायत देती है तो अवश्य करवाई की जाएगी

Related posts