जमशेदपुर : सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह के नेतृत्व में बुधवार नौजवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त रवि प्रसाद से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आगामी 27 नवंबर को बिस्टुपुर गुरुद्वारा से निकलने वाले श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व के दौरान नगर कीर्तन के मार्ग में श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई बायो टॉयलेट की व्यवस्था की मांग भी की है। वहीं सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने अधिकारी को बताया की नगर कीर्तन में कई स्कूली बच्चे और श्रद्धालु शामिल रहते हैं और रास्ते में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होंगी। जिसपर उप नगर आयुक्त ने आश्चर्य किया कि रास्ते में एक भी शौचालय क्यों नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अभिलंब सम्बंधित अधिकारी को तलब भी किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं के लिए बायो शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने गुरु महाराज जी का आशीर्वाद लेने के लिए नगर कीर्तन में शामिल होने की बात भी कही। मौके पर इंदरजीत सिंह इंदर, सुखवंत सिंह सुखू, पत्रकार चरणजीत सिंह, गुरबचन सिंह राजू, गुरप्रीत सिंह, देवेंद्र सिंह, राजवीर भाटिया, मनिंदर सिंह, अमनजोत सिंह, राजू पाण्डेय समेत अन्य मौजूद थे।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...