कतरास: दिनांक 09/11/23 को मोदीडीह कोल डम्प के मजदुरो द्वारा आंदोलन तथा दलालों का बिरोध करने का के प्रयास रंग लाया। गुरुवार को मोदीडीह कोल डम्प में कोयले से पत्थर छांट कर गाडी लोड होने के बाद मज़दूरों की उचित मज़दूरी डियो होल्डर द्वारा वहीं डम्प पर उनकी मजदुरी का भुगतान किया गया और आगे इसी प्रकार से भुगतान किया जाएगा। उचित मज़दूरी मिलने पर मज़दूरों के चेहरे पर ख़ुशी साफ दिख रही थी। मज़दूरों को मज़दूरी दिलाने में संयुक्त मोर्चा के सुरेश महतो, अनुज कुमार सिन्हा, जसीम अन्सारी, पप्पु सहाय, मनोज महतो, अनील महतो, मुकेश गुप्ता, विकास सिंह, सुखदेव बिदरोही, हलीम, अरमान मल्लीक, निर्मल कुमार, महेश साव, संतोष पासवान, हसीब खान, असगर मियां, मंगल चौहान, पप्पू सहाय, आजाद अन्सारी, राहुल चौहान, सान्ती देवी, झलकी देवी, अनरवा देवी, सुनील कुमार, पावन रजवार, मोहीत कुमार, सुमीत चौहान, जरीना खातुन आदि लोगो का सराहनीय भूमिका रही।
Related posts
-
सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने स्वच्छता का दिया संदेश, बांटे उपहार
जमशेदपुर : क्रिसमस के शुभ अवसर पर मंगलवार की देर रात्रि और बुधवार की सुबह... -
विधायक सरयू राय ने डीसी को लिखा पत्र
गरीबों को कम दर पर पेयजलापूर्ति के लिए मीटिंग बुलाने का किया आग्रह –... -
निर्मल दा की प्रेरणा आजसू के आत्मबल को मजबूती प्रदान करती है – सहिस
जमशेदपुर : आजसू पार्टी द्वारा बोड़ाम हाट बाजार में बुधवार शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा...