घने कोहरे की चादर में लिपटा बड़कागांव

 

बड़कागांव : घने कोहरे की चादर से 6 दिनों से लिपटी है बड़कागांव प्रखंड. यहां घना कोहरा छाने से तापमान में काफी गिरावट आई है. के बड़कागांव में रविवार को 05.5 डिग्री सेल्सियस तापमान था. जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस था. जिससे अप्रत्याशीत ढंग से ठंड बढ़ गई है. ठंड बढ़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त है. ठंड से लोगों का दिनचर्या बदल गई है . कोहरे के कारण वाहनों को चलाने में भी परेशानी हो रही है. आलू की फसल को नष्ट होने की आशंका किसानों को चिंता सता रही है.लोग देर से घर से निकलते हैं. 5:00 बजे भोर उठने वाले किसान भी अब 8:00 बजे के बाद खेत खलिहान जाने लगे हैं.चौक चौराहा एवं बाजारों में लोगों की संख्या कम हो गई है. वहीं सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजो में विद्यार्थियों की संख्या आधे से अधिक कम हो गई है. बच्चे बढ़ते ठंड में ठिठुरते स्कूल पहुंचने को मजबूर है. सरकारी एवं सामाजिक संगठन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है. बड़कागांव के नेक्स्ट राजधानी वस्त्रालय, पूनम ड्रेसस,सपना ड्रेसेस, काबिलेश वस्त्रालय, जयसवाल वस्त्रालय, आदि कपड़े दुकानों में गर्म कपड़े कंबल की बिक्री अधिक हो रही है. नेक्स्ट राजधानी वस्त्रालय के मनोज गुप्ता ने बताया कि यहां ₹400 से लेकर ₹5000 के तक की कंबल की बिक्री हो रही है.

चीटर, शॉल स्वेटर ,जैकेट ₹400 से लेकर₹3000 तक की बिक्री हो रही है बच्चों,महिलाओं एवं पुरुषों का ख्याल करते हुए विभिन्न तरह के फैंसी व डिजाइन गर्म कपड़े उपलब्ध है.

Related posts

Leave a Comment