रात में बारिश दिन में कोहरा से ठंड बढ़ी, ठिठुरते हुए स्कूल जाने को मजबूर बच्चे 

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड में 17 जनवरी की रात बारिश 12 जनवरी को घना कोहरा छाने से तापमान में काफी गिरावट आई है. जिससे अप्रत्याशीत ढंग से ठंड बढ़ गई है. क्षेत्र में 15 जनवरी से कोहरा छाया है .ठंड बढ़ने से जन जीवन अस्त व्यस्त है. ठंड से लोगों का दिनचर्या बदल गई है . कोहरे के कारण वाहनों को चलाने में भी परेशानी हो रही है. कंप कपाते हुए बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है.आलू की फसल को नष्ट होने की आशंका किसानों को चिंता सता रही है. लोग देर से घर से निकलते हैं. 5:00 बजे भोर उठने वाले किसान भी अब 8:00 बजे के बाद खेत खलिहान जाने लगे हैं. चौक चौराहा एवं बाजारों में लोगों की संख्या कम हो गई है. वहीं सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजो में विद्यार्थियों की संख्या आधे से अधिक कम हो गई है. बच्चे बढ़ते ठंड में ठिठुरते स्कूल पहुंचने को मजबूर है. सरकारी एवं सामाजिक संगठन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं हुई है. 15 दिन पूर्व एक बार अंचल अधिकारी द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई थी. कुछ दिन अपनी निजी खर्चे से पिंटू गुप्ता अलाव की व्यवस्था किया था. लेकिन ठंड बढ़ते ही वह भी अलाव की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. बड़कागांव अस्पताल एवं अन्य निजी क्लिनिको में मरीजों की अधिक संख्या में देखी जा रही है.

 

क्या कहना है प्रमुख का

________________________

प्रमुख फुलवा देवी ने बताया कि बड़कागांव प्रखंड में ठंड को देखते हुए 4600 कंबल का वितरण हुआ है. प्रत्येक पंचायत को दो-दो सौ कंबल मिला है. ठंड को देखते हुए सीओ को को लाभ ऐसा करने का निर्देश दिया गया है. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने अलाव की व्यवस्था की मांग की है उन्होंने जिला प्रशासन से स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर 10:00 बजे समय करने की मांग की है .

Related posts