मारवाड़ी महिला सम्मेलन के 11 वें प्रांतीय अधिवेशन में झारखंड से शामिल होगीं 250 महिलाएं

जमशेदपुर : झारखंड प्रादेशिक मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय 11 वां प्रांतीय अधिवेशन मंथन आगामी 13 व 14 जनवरी को बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में होने जा रहा हैं और जिसकी तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। इसमें रांची से संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल और राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगी। साथ ही इसे सफल बनाने के लिए मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष बीना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार तुलसी भवन में एक बैठक भी संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल ने बताया कि अब तक इस अधिवेशन में झारखंड के सभी जिलों से 250 महिलाओं के शामिल होने की स्वीकृति मिली हैं। साथ ही सभी महिलाओं के ठहरने की व्यवस्था तुलसी भवन, राजस्थान भवन और सत्यनारायण मंदिर में की गई है। इस दौरान बैठक का सफल संचालन करते हुए प्रांतीय सचिव प्रभा पाड़िया ने बताया कि इस अधिवेशन को सुचारू एवं सुंदर रूप से संपन्न कराने के लिए महिलाओं को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई है।

जिसके तहत यातायात व्यवस्था में सुशीला खीरवाल व अनु मित्तल, सांस्कृतिक प्रमुख बीना खीरवाल व संतोष धूत, सभागार प्रमुख सीमा अग्रवाल व सरस्वती अग्रवाल, भोजन विभाग प्रमुख मंजू मुसद्दी व सीमा जवानपुरिया, आवास विभाग सीमा जवानपुरिया व रानी अग्रवाल और रजिस्ट्रेशन विभाग सुशीला खीरवाल व सरस्वती अग्रवाल को सौंपा गया है। जिसके लिए सभी चार से पांच महिलाओं का सहयोग भी लेगी। सभी मिलजुल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं। वहीं विगत दो वर्षों में शाखाओं द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं अधिवेशन में नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष मंजू बगड़िया (करकेंद, धनबाद) को पदभार भी दिया जाएगा। साथ ही आगामी सत्र के लिए प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा भी की जाएगी। साथ ही कई विषयों पर चर्चा भी की जाएगी। मंथन के दौरान क्या कमी रह गई है और उसे कैसे सुधारा जा सकता है, इस पर भी चर्चा की जाएगी। उक्त जानकारी प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुशीला खीरवाल ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उनके अनुसार यह अधिवेशन 2 वर्षों में होता है। इसलिए महिलाएं एक साथ मिलकर कहां हमारी क्या कमी रह गई है और उसे कैसे सुधारा जा सकता है आदि विषय पर मंथन करेगी।

Related posts