बाघमारा विधायक योजनाओं की अनुशंसा ऐसे ऐसे स्थलों में कर रहे हैं जहां आम लोगों को इसका उपयोग असंभव लगता है: रविंद्र नाथ पांडे
झगड़ाही में जहां पूर्व में उपस्वास्थ्य केंद्र था उसी जगह स्वास्थ्य केंद्र बनना चाहिए ताकि आम जनों को इसका लाभ मिल सके. राजेश राम
कतरास: दिनांक 3/11 /23 शुक्रवार को श्यामडीह सामुदायिक भवन के बगल में कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो जी के अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन करीम अंसारी ने किया. कांग्रेस के बरीय नेता रविंद्र नाथ पांडेय जी ने कहा की बाघमारा विधायक जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं योजनाओं का अनुशंसा ऐसे ऐसे स्थलों में कर रहे हैं जहां आम लोगों को इसका उपयोग असंभव लगता है. अभी एक दिन पहले दरदा पंचायत अंतर्गत फुल बहियार पहाड़ी साइड में एक उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया जहां आवागमन का किसी भी प्रकार का कोई साधन नहीं है। इसी प्रकार दग्धो मे पुल का निर्माण करोड़ों के लागत से किया जा रहा है यह पुल किसी भी मूख्य मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है। सरकार की सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। राजेश राम ने अपने वक्तव्य में कहा की दरिदा पंचायत अंतर्गत झगराही में पूर्व में जहां उपस्वास्थ्य केंद्र था वहीं पर स्वास्थ्य केंद्र बनना चाहिए ताकि आम जनों को इसका लाभ मिल सके। राम रतन मंडल जी ने अपने वक्तव्य में कहा दरिदा पंचायत अंतर्गत झगराही आदि क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में सरकारी भूमि है । हर हाल में उप स्वास्थ्य केंद्र सड़क किनारे बनना चाहिए ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में रविंद्र नाथ पांडे, राजेश राम, राम रतन मंडल, करीम अंसारी, आलम अंसारी, सोहन टुडू, सुदेश दास, दिलीप कुमार, मदन कुमार, जावेद अंसारी, असरफ अंसारी, इसराइल अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।