हर कार्यकर्ता ने योगेंद्र साव बनकर क्षेत्र को संभालने का काम किया है : योगेन्द्र साव
पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता परिवार के समान : अंबा
संजय सागर
बड़कागांव : साल की अंतिम विदाई एवं नए वर्ष के आगमन को लेकर बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के तलसवार पंचायत के जोभिया में कांग्रेस मिलन समारोह सह वन भोज का आयोजन किया गया.
इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे की अध्यक्षता में व मंच संचालन चंदर साव ने किया. मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओ का जुटान हुआ.मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ लोगों ने हसीन वादियों का भी आनंद लिया.वन भोज कार्यक्रम में पहुंचने पर पूर्व मंत्री योगेंद्र साव बड़कागांव प्रखंड के सभी साथी- सहयोगियों से मिलकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरी अनुपस्थिति में मेरे साथी समर्थको ने न सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि मेरी बेटी अंबा प्रसाद को अभिभावक के तौर पर मार्गदर्शन देने का कार्य किया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता ने योगेंद्र साव बनकर क्षेत्र को संभालने का काम किया है.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता हम लोगों के लिए परिवार के समान है. मैं बडकागांव की बेटी बहन बनकर कार्य कर रही हूं, पूरे विधानसभा के लोगों ने अभिभावक बनकर मार्गदर्शन देने का काम किया है.क्षेत्र वासियों के प्यार और आशीर्वाद से दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हूं.विधायक ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कोरोना के बुरे दौर में कभी नजर नहीं आए वे समाज सेवा का ढोंग दिखा रहे हैं जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है.इंटक सचिव अंकित राज उर्फ सुमित ने कहा कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता खरा सोना है जो सदैव पार्टी के प्रति समर्पित रहता है, हम सभी को अपना परिवार मानते हैं.जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी पूरी मजबूती से जिला में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है.बड़कागांव के लोगों का पूर्व मंत्री योगेंद्र साव एवं विधायक अंबा प्रसाद के प्रति लगाव और प्रेम देखकर यह निश्चित है कि आगामी चुनाव में जीत कांग्रेस पार्टी की होगी.
विभिन्न दलों के कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए सदस्यता
इस दौरान दूसरे दलों से कई लोग विधायक अंबा प्रसाद के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुजफ्फर हुसैन, तुलेश्वर महतो, शिवदयाल महतो, सीता मरांडी, संजय महतो, उर्मिला देवी सहित कई लोग थे. प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने कहा कि पार्टी का हर एक सच्चा कार्यकर्ता चट्टान की तरह मजबूत है. आगामी चुनाव में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष ललितेश्वर चौधरी, केडी सिंह, जिला सचिव जावेद मलिक, मुखिया चरका करमाली, मो इलयास अंसारी, लीलावती देवी, तकरीमुल्लाह खान,युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद मेहता, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष दशरथ प्रसाद मेहता, पंसस गणेश साव, समाजसेवी दीपू साव, पंसस फयुम अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका साव,विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, संजय महतो, पंचायत अध्यक्ष संजय महतो, सतीश दास, त्रिलोकी साव, परमेश्वर साव, बाबू लाल कुमार, छोटे खान, दिनेश प्रसाद, अशित चक्रवर्ती, कामेश्वर सिंह, सुरेश चौधरी, श्याम भार्गव, रामसुंदर महतो, मो शमशेर, चंदर साव, अजीत महतो, गोविंद महतो, संतोष राणा, मो फयुम, मो शमीम, गिरधारी प्रजापति, संजय साव,सुरेंद्र साव,गोवर्धन साव, पंचम कुमार, विक्की प्रसाद,दिलीप महतो, निर्मल महतो सहित कई महिला पुरुष मौजूद थे.