पार्टी को जिले में मजबूत करने के लिए मिली है कमान- इरफान

आलाकमान के दिशा-निर्देश पर जिले भर में युवा राजद को मजबूत करने की दिशा में प्रयास जारी

गिरिडीह:- नया परिसदन भवन में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान अपने संबोधन में नव निर्वाचित राजद युवा जिलाध्यक्ष मो. इरफान आलम ने कहा कि गिरिडीह जिले में युवा राजद का विस्तार किया जाएगा। संगठन की मजबूती के लिए पंचायत से गांव तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सक्रिय सदस्यों को उनके काम के अनुसार पद एवं उत्तरदायित्व सौंपा जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव होना है। इसके लिए राजद पूरी तरह से तैयार है। राजद इंडिया अलाइंस का महत्वपूर्ण विंग है। राज्य के 14 लोकसभा सीटों में राजद ने अपने अलाइंस से तीन लोकसभा सीट क्रमशः कोडरमा,चतरा एवं पलामु की मांग की है। कोडरमा राजद की कर्मभूमि रही है। यहां राजद ने अन्नपूर्णा देवी को विधायक और सांसद बनाकर उन्हें सम्मान प्रदान किया है। भले ही अन्नपूर्णा देवी ने दल बदल कर कोडरमा लोक-सभा की जनता को ठगने का काम किया है। अब समय आ गया है कि कोडरमा लोक-सभा की जनता राजद परिवार गठबंधन से कोडरमा लोक-सभा सीट की मांग करेगी और जनता ऐसे दल बदलू को माकूल जवाब देने का काम करेगी। कहा कि राजद के लिए कोडरमा लोक-सभा सीट पर जीत काफी आसान है। इस सीट को राजद आसानी से निकाल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि युवा राजद संगठन मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। नौजवानों एवं युवाओं को पार्टी में शामिल कराने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। राजद पिछड़ा, दलित एवं आदिवासी वर्ग के हित में काम करती है। कहा कि पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता सदैव सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी राजद इस न्याय की लड़ाई को जारी रखेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा राजद के जिला अध्यक्ष मो.इरफान आलम, इंजीनियर हैदर, टीपू सुल्तान,अज़हर आलम एवं पार्टी के अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts